कोहली-बुमराह को मिलेगा आराम

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे वनडे, टी-20 सीरीज

साउथम्पटन -भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ अमरीका और कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाली सीमित ओवर की शृंखला के लिए आराम दिया जाएगा। कोहली और बुमराह हालांकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वापसी करेंगे, जो शुरुआती विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, विराट और जसप्रीत को निश्चित रूप से तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। विराट आस्ट्रेलिया शृंखला के शुरू होने के बाद से ही खेल रहा है और बुमराह का कार्यभार प्रबंधन भी आला दर्जे का है। वे टेस्ट शृंखला से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। विश्व कप के मुश्किल अभियान के बाद कुछ अन्य खिलाडि़यों को भी इस शृंखला के दौरान आराम दिया जा सकता है। भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो मुख्य खिलाड़ी 14 जुलाई तक खेलेंगे, जिससे मुख्य बल्लेबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों को आराम देना जरूरी होगा। बीसीसीआई ने क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ मिलकर ऐसा कार्यक्रम बनाया है कि टेस्ट मैच अब टी20 और वनडे के बाद ही खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, पहला टेस्ट 22 अगस्त से एंटिगा में शुरू होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App