कौटिल्य के 36 होनहारों ने क्वालिफाई किया नीट

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

श्रेया कटोच ने 566 अंक लेकर हासिल कर पाया पहला स्थान, बच्चों को दी बधाई

हमीरपुर -कोचिंग के क्षेत्र मंे खासकर मेडिकल लाइन मंे बच्चांे का भविष्य संवार रही कौटिल्य कोचिंग क्लासेज अकादमी के 36 होनहारांे ने इस बार नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परचम लहराया है। इस बार आए नीट परीक्षा परिणाम मंे अकादमी की श्रेया कटोच ने 566 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि सुहाना 563 अंकांे के साथ अकादमी मंे दूसरे स्थान पर रही है। अकादमी के छात्र रविकांत तीसरे स्थान पर रहा है। प्रबंधन के अनुसार नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले इन 36 होनहारांे की सिलेक्शन एमबीबीएस, बीडीएस और बीएमएस इनमंे से किसी न किसी मंे पक्की है। अकादमी की निदेशक शिवानी त्रेहन शर्मा ने इस सफलता के लिए बच्चांे और अकादमी के शिक्षकांे को बधाई दी है। उन्हांेने कहा कि यह बच्चांे और अध्यापकांे की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जो हर वर्ष की भांति इस बार भी नीट का परिणाम सराहनीय रहा है। बता दें कि इससे पहले कौटिल्य कोचिंग क्लासेज के 36 होनहारांे ने जेईई मेन्स और 55 बच्चांे ने एचपीसीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। प्रबंधन की ओर से आगामी टेस्ट बीएससी नर्सिंग के लिए बच्चांे को शुभकामनाएं दी गई हैं। संस्थान की निदेशक शिवानी त्रेहन शर्मा ने बताया कि नीट के ड्रॉपर बैच प्रथम की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। द्वितीय बैच की कक्षाएं नौ जून से सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगी। उन्हांेने कहा कि अकादमी मंे ड्रॉपर बैच की रजिस्ट्रेशन के लिए अभिभावक स्वयं विजिट कर सकते हैं या फिर दूरभाष नंबर 01972-221456, 94187-87444 पर संपर्क कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App