क्रिएटिव ब्यूटी एकेडमी देगी निःशुल्क ट्रेनिंग

चंडीगढ़। क्रिएटिव जोन ब्यूटी एकेडमी की ओर से छात्रों व महिलाओं के लिए फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम कराए जाने की घोषणा की गई है। दस दिन का यह निःशुल्क कोर्स तीन जून से 13 जून तक चलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जियाउर रहमान, डायरेक्टर, क्रिएटिव जोन ने कहा कि दस दिन का यह कार्यक्रम घरेलू महिलाओं व छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगा। इसके तहत बालों व त्वचा की देखभाल और मेकअप के टिप्स दिए जाएंगे, जो महिलाओं के लिए काम के साबित होंगे। प्रशिक्षण के लिए अनुभवी प्रोफेशनल उपलब्ध हैं, जैसे बालों की देखभाल के बारे में एकेडमी के वरिष्ठ विशेषज्ञ अशरफ जानकारी देंगे। इसके अलावा त्वचा की देखभाल की बारीकियां मेघना कंग बताएंगी, जो सिडेस्को प्रोग्रामर हैं। ऐसे ही मेकअप के बारे में प्रशिक्षण देंगी हरप्रीत कौर, जोकि इस विषय में पीजी डिप्लोमा कर चुकी हैं। एकेडमी में अनुभवी स्टाफ  द्वारा ब्यूटी, हेयर व मेकअप संबंधी कोर्स करवाए जाते हैं। इसके साथ ही हेयर स्किन, मेकअप और सैल्फ  गु्ररूमिंग भी सिखाई जाती है।