क्रिकेट में आई अस्पताल ने हराया रोटरी क्लब

By: Jun 10th, 2019 12:10 am

पालमपुर के डाक्टर सुरेश कपिला ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पर भेंट की किट

 पालमपुर —पालमपुर समाजसेवी चिकित्सक डा. सुरेश चंद्र कपिला द्वारा रोटरी क्लब पालमपुर को क्रिकेट किट भेंट की गई, जिसके लिए रोटरी क्लब के सदस्यों ने डाक्टर सुरेश कपिला का  धन्यवाद जताया । इसके उपरांत रोटरी क्लब पालमपुर इलेवन तथा मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल मारंडा इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का  मुकाबला हुआ  जिसमें डॉक्टर सुरेश कपिला  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा टॉस के साथ  मैच की  शुरुआत करवाई । रोटरी क्लब की टीम में सुरेंद्र मोहन ने बतौर कैप्टन अपनी टीम का नेतृत्व किया, जिसमंे चंचल शर्मा, संजीव बाघला, अजय शर्मा, सुरेंद्र मोहन, राकेश विज, पंकज जैन, ऋषि संग्राय, रजित चित्रा, डाक्टर आदर्श कनोजिया, विकास वासुदेवा, सुभाष जगोता, कपिल, जूनियर रचित शर्मा, अजित, नन्हा तथा दूसरी तरफ से डाक्टर सुधीर सलोत्रा ने आई अस्पताल की टीम की ओर से बतौर कैप्टन नेतृत्व किया, जिसमें  राघव शर्मा, केएस शर्मा, संदीप जैन, मुकेश कुमार, प्रदीप ठाकुर, अजय राणा, अजय गुलेरिया, सुनील कुमार, करण तथा नितिन राणा ने भाग लिया। पालमपुर रोटरी क्लब इलेवन की टीम को आई अस्पताल की टीम ने चार विकेटों  से शिरस्त दी। मारंडा रोटरी आई अस्पताल की टीम के खिलाड़ी करण को मैन ऑफ दि मैच का खिताब दिया गया, वहीं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के चयनित गवर्नर सुनील नागपाल, डा. विवेक शर्मा, डाक्टर सुरेश कपिला, एसएस नारंग, आदित्य सलूजा तथा नरेश शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App