क्रीसेंट के छात्रों ने मनाई पिकनिक

पालमपुर—इलाके के आधुनिक शिक्षण संस्थान क्रीसेंट पब्लिक स्कूल बनूरी पालमपुर द्वारा शनिवार के दिन चौथी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए  मैंझा के निकट पिकनिक का आयोजन किया। सभी छात्रों ने न्यूगल नदी के निकट प्रकृति की गोद में पिकनिक का भरपूर आनंद उठाया। बच्चों के मनोरंजन के लिए मैंझा में विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में रस्साकशी, फ्रूट गेम, तंबोला, टनल रेस व चेन फॉरमेशन इत्यादि  प्रतियोगिताएं शामिल थीं। स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मौके पर खान-पान की व्यवस्था भी  की गई थी। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास हो सके, इस उद्देश्य को लेकर मैंझा में इस एक्टिविटी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करवाना है, ताकि बच्चे अपने अंदर छिपे हुनर व प्रतिभाओं को उजागर कर सकें।