क्रेडिट-डिपोजिट के लिए बनेगी उपसमिति

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

शिमला—शिमला जिला में क्रेडिट व डिपोजिट के अनुपात दर को बढ़ाने के मकसद से अब उपसमिति का गठन किया जाएगा। इस समिति के गठन के बाद जिला के लोगों को ऑनलाइन क्रेडिट व डिपोजिट के बारे में जागरूक किया जाएगा।  दरअसल इस मामले पर उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने सोमवार को जिला के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने शिमला जिला में क्रेडिट-डिपोजिट अनुपात पर गहन विचार-विमर्श किया और बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे के्रडिट-डिपोजिट अनुपात की दर में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने बताया कि क्रेडिट-डिपोजिट दर में बढ़ोतरी लाने के लिए एक उपसमिति का गठन किया जा रहा है। उपायुक्त ने ‘मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना’ के संबंध में उपस्थित बैंक अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने ऋण संबंधित विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। अमित कश्यप ने नाबार्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए उपलब्ध ऋणों के वितरण में पारदर्शिता बरतें, ताकि लघु एवं सीमांत कृषक इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बैंक अधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कामगारों को भुगतान करने में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बैंक अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने एनपीए पर विशेषकर ध्यान दें, ताकि बैंक की सुविधाओं एवं योजनाओं का आमजनों को लाभ मिल सके। उपायुक्त ने ‘फसल बीमा योजना’ के भुगतान से संबंधित कमियों पर सुझाव आमंत्रित किए और वर्तमान प्रदेश सरकार के मानवीय स्वरूप के तहत अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार में बैंक शाखा अतिशीघ्र खोलने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव व जिला के विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App