क्लीन के बाद ग्रीन होगा चंबा

By: Jun 5th, 2019 12:08 am

भरमौर में विश्व पर्यावरण दिवस पर कायनात बचाने का लिया संकल्प

भरमौर -विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन को जागरूक भी किया। इसी कड़ी में उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर यूएनईपी द्वारा वायु प्रदूषण विषय पर चलाए जा रहे अभियान में आमजन के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।  अलबता पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक प्राणी को कम से कम 100 पौधे लगाने चाहिए और उनका पालन पोषण बच्चों की तरह करना चाहिए।  इस अवसर पर विद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसके तहत नारा लेखन में मीना कुमारी प्रथम, स्नेहा द्वितीय व नंदिनी भारद्वाज तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में डिंपल शर्मा, दिव्यांशी व शिल्पा और भाषण प्रतियोगिता में ज्योति, भानुप्रिया व कविता कपूर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान जर्म सिंह ठाकुर, अशोक कुमार और रंजना देवी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर ईको क्लब प्रभारी मनजीत सिंह, बालक राम, कुमारी राधा व यशपाल राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी स्कूल के भाषा अध्यापक इंद्र सिंह ने दी। वहीं, उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चन्हौता में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने गांव में एक जागरूकता रैली भी निकाली और नारों तथा स्लोगन के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App