खजियार में मिले हर सुविधा

By: Jun 1st, 2019 12:10 am

चंबा—डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि पर्यटन महत्त्व के किसी भी स्थल में बेहतरीन सफाई व्यवस्था व सौंदर्यकरण का होना बहुत आवश्यक है। खजियार विश्व के पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान रखता है इसलिए इस क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ-साथ उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर प्रदेश की आर्थिकी में इजाफा किया जा सके। वह शुक्रवार को साडा के तहत आयोजित बैठक में बोल रहे थे। डीसी हरिकेश मीणा ने पर्यटन, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, वन विभाग, टीसीपी, एचपीएसईबी को एसडीएम चंबा की अध्यक्षता में संयुक्त टीम गठित कर खजियार में विभिन्न निर्माण कार्यो की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी डलहौजी को खजियार में सड़क पर शीघ्र कोलतार बिछाने के निर्देश भी दिए। बैठक में खजियार में  सौंदर्यीकरण, झील के रखरखाव, सफाई व सीवरेज व्यवस्था व सड़क की मरम्मत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सदस्य सचिव एवं वन मंडलाधिकारी वन्य प्राणी मंडल चंबा निशांत मंढोत्रा ने अवगत कराया कि खजियार झील के साथ अनारकली फेंसिंग का कार्य करवाया गया है। तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में सदस्य सचिव निशांत मंढोत्रा, डीटीओ विजय कुमार, एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा, एसीएफ संजीव टीसीपी के अधिकारी व ईओ हरजिंद्र व प्रबंधक एचपीटीडीसी दलीप ठाकुर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App