खाई में लुढ़की कार, एक की मौत

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

रिवालसर—बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठी गहरी में हुए सड़क हादसे में नैनो कार के 500 फुट गहरी खाई में गिरने से मनरेगा सहायक की मौत हो गई। जबकि कार में बैठा दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। रिवालसर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात अनिल कुमार (44), जो कि ग्राम पंचायत रिवालसर में मनरेगा सहायक के तौर पर कार्यरत था, अपने दोस्त वासुदेव को साथ लेकर कोठी गहरी में कार्यरत पंचायत सचिव दलीप सिंह को उसके घर छोड़ने के लिए नैनो कार से उसके घर पतरौण गया था, जहां उसे छोड़ने के बाद रात नौ बजे के करीब वापस घर की ओर आ रहे थे कि पतरौण से चार किलोमीटर आगे कोठी गहरी रोड चमायल जंगल मोड़ के पास चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार लुढ़क कर सड़क से करीब 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी। वहीं कार में बैठा वासुदेव कार से उछलकर दूर जा गिरा और बेहोश होकर पूरी रात वहीं पड़ा रहा, जबकि कार चालक अनिल कुमार कार के साथ लुढ़कता हुआ गंभर गांव के नजदीक जा पहुंचा, जिसे लोगों ने पांच बजे के करीब मृत अवस्था में देखा। मामले की पुष्टि करते हुए  रिवालसर पुलिस चौकी प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, जबकि घायल को एंबुलेंस के माध्यम से मंडी अस्पताल में भेज दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App