खुले में कूड़ा फेंका तो होगी कार्रवाई

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

परवाणू -नप परवाणू द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों को अमल में लाने के लिए नगर परिषद क्षेत्र के व्यापार मंडल, सब्जी विक्रेताओं, रेहड़ी-खोखाधारकों के लिए नप के सभागार में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नप परवाणू के कनिष्ठ अभियंता केडी शर्मा ने की। उनके साथ नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा, नप परवाणू के सुपरवाइजर रजनीश बनयाल, व्यापार मंडल सब्जी विक्रेता, रेहड़ी खोखा संचालक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को परवाणू में डोर-टू-डोर गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने में सहयोग दंे और कूड़े को खुले में डालने से बचंे, ताकि शहर को और स्वच्छ एवं सूंदर बनाया जा सके। नप शहर में यहां-वहां खुले में कूड़े कोफेंकने पर अब सख्ती दिखाने के मूड में है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो नगर परिषद  चालान करने से भी पीछे नहीं हटेगी। इस अवसर पर नगर परिषद परवाणू ने उपस्थित लोगों से सफाई व्यवस्था पर उनके सुझाव भी आमंत्रित किए और लोगों को कूड़ा ठिकाने लगाने में आ रही समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया।  इस अवसर पर रेहड़ी खोखा के प्रतिनिधियों में राकेश कुमार दिशु, सुरेश कुमार, शंभू, हरविलास, राजेंद्र ठाकुर, संजू ठाकुर, लाजवंती व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App