खूनी मोड़ पर फिर टकराइर्ं गाडि़यां

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

डैहर—राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 किरतपुर-मनाली पर स्थित सलापड़ से लेकर सुंदरनगर तक रोजाना दो से तीन दुर्घटनाओं का क्रम जारी है। गर्मियों के मौसम में पर्यटक सीजन के चलते भले ही प्रदेश में घूमने आ रहे हैं, लेकिन बिगड़ती व्यवस्था के चलते पर्यटक परेशान हो रहे हैं। ताज़ा घटनाक्रम में एनएच-21 पर जड़ोल के पास हादसों के मोड़ पर रविवार शाम व सोमवार शाम को दो दुर्घटनाएं घटित हुइर्ं,  जिसमें पहले मामले में यूपी नंबर की पर्यटक वाहन और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे मामले में सोमवार शाम को कुल्लू-मनाली से घूमकर घर वापस जा रही पर्यटकों से भरी कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई की तरफ  कच्ची मिट्टी में धंस गई, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। एनएच-21 पर रविवार रात को कांगू में एक ट्राला व दिल्ली नंबर की मारुति 800 में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार दो महिलाओं व  चालक को मामूली चोटें आई हैं। एनएच-21 पर रोजाना बढ़ते दुर्घटनाओं के ग्राफ के बाद अब वाहन चालक व यात्री खौफ  में वाहन चला रहे हंै। रविवार व सोमवार को एनएच-21 पर हुए हादसों में वाहन चालकों की आपसी सहमति होने के कारण पुलिस में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App