खेल मंत्री ने महिला हॉकी टीम को किया सम्मानित

By: Jun 25th, 2019 5:47 pm

 केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने जापान के हिरोशिमा में एफआईएच सीरीज़ फाइनल्स का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को बुधवार को यहां सम्मानित किया।रिजिजू ने महिला हॉकी टीम से मुलाकात की और उनके इस प्रदर्शन के लिये खिलाड़ियों को बधाई दी। खेल मंत्री ने साथ ही महिला टीम को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। भारतीय टीम हिरोशिमा में एफआईएच सीरीज़ फाइनल्स को जीतकर अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने से एक कदम दूर रह गयी है। भारतीय टीम को इस साल बाद में होने वाले 14 टीमों के एफआईएच ओलंपिक क्वालिफायर्स में हिस्सा लेना होगा। यह क्वालिफायर्स द्विपक्षीय दो मैचों की सीरीज़ होगी और विजेता का फैसला दो मैचों में कुल स्कोर के आधार पर होगा।
सात मैचों में से प्रत्येक के विजेता को ओलंपिक का टिकट मिलेगा। भारतीय टीम ने हिरोशिमा में कुल 29 गोल दागे थे। कप्तान रानी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर को शीर्ष स्कोरर का पुरस्कार मिला था। भारतीय महिला टीम इससे पहले दो बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक और 2016 के रियो ओलंपिक में खेल चुकी है।रिजिजू ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा,“ हमें इस टीम पर गर्व है और मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं। हमारा मंत्रालय सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत और टीम के रूप में हर प्रकार का समर्थन देगा। मैं खुद बेंगलुरू में साई ट्रेनिंग सेंटर का दौरा करूंगा और कोचों से मुलाकात कर टीम की जरूरतों पर बात करूंगा। भारत के पास ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने और हॉकी में पदक जीतने का अच्छा मौका है।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App