खैरी गांव में जब्त की पानी की पांच पाइपें

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

सुजानपुर —पेयजल पाइप लाइन से सीधे रूप से पानी का कनेक्शन लेने पर विभाग ने पांच पाइपें जब्त की हैं। मामला सुजानपुर की पंचायत खैरी का है। बताते चलें कि ग्रीष्म ऋतु के चलते पेयजल की किल्लत न हो इसके लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। लोगों को पानी सप्लाई सही मिले कोई अगर पेयजल पाइप लाइन से छेड़खानी करता हुआ पाया जाता है, तो उसका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। इसके साथ ही घरों में जो लोग तुल्लू पंप का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है। सुजानपुर शहर के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने दो टीमों का गठन किया है, जिसमें तीन से चार कर्मी जोड़े गए हैं, जो पूरे शहर का निरीक्षण कर रहे हैं कि कहीं पर सीधे रूप से टुल्लू पंप तो नहीं लगाया गया है या फिर पानी की सप्लाई सीधे रूप से पेयजल पाइप लाइन से तो नहीं ली जा रही है। विभाग की मानें, तो सुजानपुर शहर में अभी तक इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन विभाग की तलाश जारी है और गठित टीमंे लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि पेयजल सप्लाई सभी को मिले, नियमित मिले, इसके लिए सहयोग करें, ताकि कोई भी परिवार प्यासा न रहे। विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि टुल्लू पंप का प्रयोग न करें और न ही सीधे रूप से पानी का कनेक्शन घरों से जोड़ें। जांच के दौरान अगर कोई ऐसा करता पाया गया, तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग के सुजानपुर शहर के कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार शर्मा ने बताया कि पेयजल किल्लत न हो इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार निरीक्षण का कार्य कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App