खो-खो, कबड्डी में छाया जसौर स्कूल

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

नगरोटा बगवां, बड़ोह—नगरोटा बगवां शिक्षा खंड की अंडर-14 छात्र-छात्राओं की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोह में संपन्न हुई । समापन समारोह में डा. प्रमोद पठानिया ने  मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया ।  इस दौरान खंड के करीब तीन दर्जन स्कूलों के 437 बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया । इस दौरान लड़के और लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय जसौर ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि बलधर स्कूल के लड़के और लड़कियां दूसरे स्थान पर रहीं । कबड्डी में भी उच्च विद्यालय के लड़के और लड़कियों ने अपना जलवा बरकरार रखा जबकि नगरोटा बगवां के  छात्र और उच्च विद्यालय मलां की छात्राएं उपविजेता बनीं । वालीबाल में मदनमोहन मालवीय स्कूल ने बाजी मारकर नगरोटा बगवां के लड़कों को पीछे धकेला तो इसी प्रतियोगिता में समलोटी की लड़कियों ने मस्सल स्कूल की लड़कियों को पीछे रखा । बैडमिंटन में मलां स्कूल के लड़के तथा उच्च विद्यालय मूमता की लड़कियां विजेता बनीं जबकि  मिडल स्कूल उपली मझेटली की लड़कियां दूसरे स्थान पर रहीं । चैस में मिडल स्कूल बड़ाई के लड़के पहले तथा रौंखर स्कूल के दूसरे स्थान पर रहे तथा लड़कियों की इसी प्रतियोगिता  में जसौर पहले तथा रौंखर दूसरे स्थान पर रहा।  मार्च पास्ट में बड़ोह तथा कुश्ती में पठियार स्कूल ने अपनी धाक जमाई ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App