खो-खो में ब्रैहिण चैंपियन

By: Jun 29th, 2019 12:10 am

स्कूल की छात्राओं ने छठी बार जीती ट्रॉफी,किया नाम रोशन

कुल्लू—अगर आदमी पूरी मेहनत के साथ किसी कार्य में लीन हो जाए तो पूरी कायनात उसे सफलता दिलाने का प्रयास करती है और ऐसा वाकया हुआ है जिला के बंजार उपमंडल में से उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्रैहिंण को इन दिनों सफलता के शिखर तक पहुंचने का अवसर मिल रहा है और करामात एक या दो नहीं बल्कि लगातार ग्यारहवीं बार हुई है। जी हां बंजार शिक्षा खंड  सरकारी विद्यालय पिछले कई वर्षों से शिक्षा जगत में मिसाल बन गया है। विद्यालय से हर वर्ष शिल्पकार की भांति तराशे गए खिलाड़ी निकल रहे हैं और यह क्रम एक या दो बार नहीं बल्कि लगातार ग्यारह बार हुआ है। ब्रैहिंण स्कूल के खिलाड़ी बच्चों ने जिला स्कूली क्रीडा संगठन द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किए हैं और स्कूल के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम ही रोशन नहीं किया। स्कूल में खेल शिक्षक के रूप में तैनात शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता सुरेश भारद्वाज ने बच्चों की जीत पर खुुशी जाहिर करते हुए बताया कि स्कूल के 19 वर्ष तक के छात्रों ने खो-खो में लगातार इस वर्ष छठी बार तथा छात्राओं ने पांचवीं बार खंड स्तर पर विजय हासिल की। बंजार खंड के गुशैणी स्कूल में गुरुवार को समाप्त हुई जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के खो-खो में पांचवीं बार विजेता रही ब्रैहिंण स्कूल की छात्राओं के जीतने से बंजार खंड में यह रिकार्ड बन गया है कि किसी स्कूल की छात्राएं लगातार पांच वार विजयी रही वहीं ब्रैहिंण स्कूल की यह दोनों टीमें अब जिला स्तर पर बंजार खंड का नेतृत्व करेंगी जिनमें जिला के नग्गर स्कूल में छह से आठ जुलाई तक लड़कों तथा 16 से 18 जुलाई तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में लड़कियों की प्रतियोगिताएं होंगी। उधर, ब्रैहिंण स्कूल की इस उप्लब्धि पर स्कूल की प्रबंधन समिति ने शनिवार को स्कूल प्रांगण में टीम के स्वागत व सम्मान में धाम के आयोजन का प्रबंध रखा है। स्कूल के प्रधानाचार्य महिमापल शर्मा, समिति के अध्यक्ष देवराज ने बताया कि शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता सुरेश भारद्वाज की अगवाई में स्कूल की छात्रा व् छात्रों ने बेहत्तर प्रदर्शन किया है। उधर, स्थानीय पंचायत भलाण-दो की प्रधान गीता देवी, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य टिकम राम, रुमा देवी, दुश्या, हेमराज, खेम राज व राम दासी ने खो-खो में स्कूल की शानदार उपलब्धि पर टीम कोच सुरेश भारद्वाज,  खिलाड़ी बच्चों व स्कूल स्टाफ  को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App