खो-खो में व्रैंहण ने मारा छक्का

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

बंजार  —उपमंडल बंजार के तहत आने वाली रावमा पाठशाला जीभी  में गुरुवार को अंडर-19 छात्र वर्ग की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 32 स्कूलों के करीब 400 छात्रों ने अपना दमखम दिखाया। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि प्रधानाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीभी राजेंद्र सिंह सरजीपा ने शिरकत की। इस अवसर पर विशेष  अतिथियों  ने आयोजकों को बधाई भी दी।  विजेता टीम को विशेष  अतिथियों ने इनाम देकर पुरस्कृत किया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहनी के छात्रों ने पहला स्थान व दूसरा स्थान कलवारी स्कूल ने हासिल किया। खो-खो में व्रैंहण व दूसरे स्थान पर सैंज स्कूल रहा। वालीबाल मंे  पहला स्थान कलवारी ने हासिल किया व दूसरा स्थान गुशैंणी ने झटका तथा बैडमिंटन में रदेउरी ने पहला स्थान व दूसरा स्थान कलवारी ने हासिल किया। वहीं, इस मौके पर जीभी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। वहीं, जोनल प्रभारी सुरेश भारद्वाज, अध्यक्ष एसएमसी राजेंद्र, महेंद्र राणा, अजय शर्मा, प्रेम सिंह, लाल सिंह, गोपी चंद ठाकुर, रजनी कांत तथा अन्य स्कूलों से आए हुए अध्यापक व अध्यापिकाएं भी इस मौके पर उपस्थित रहीं। वहीं, इस बार भी  सीनियर सेकेंडरी स्कूल व्रैंहण ने छठी बार खो-खो का खिताब अपने नाम किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App