गढ़जमुला के छात्र चमका

डरोह –राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ जमुला का छात्र आदर्श शर्मा जमा दो की बोर्ड परीक्षा परिणाम के रेवलुएशन  के बाद प्रदेश मैरिट में सातवें स्थान पर आ गया। इससे पहले बोर्ड द्वारा घोषित आदर्श किसी भी स्थान में नहीं आया था। आदर्श ने इसी वर्ष प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसके परिणाम में उसने 500 मंे से 480 अंक हासिल किए थे। आदर्श बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम से संतुष्ट नहीं था।  रेवलुएशन  के घोषित परिणाम में आदर्श शर्मा के छह अंक बढ़ गए, जिससे यह प्रदेश मैरिट में सातवें स्थान पर आ गया। इस  सफलता के  मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार अत्री, स्कूल के अध्यापकों, पंचायत प्रधान व  एसएमसी के  सदस्यों  ने आदर्श शर्मा व  उनके परिवार को बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आदर्श और उसके माता-पिता ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के अध्यापकों को दिया, जिन्होंने छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास लगाकर पढ़ाई करवाई थी। प्रदेश शिक्षा बोर्ड  धर्मशाला के ज्वाइंट सेक्टरी चमन लाल  से बात की तो उन्होंने बताया कि पेपर शिक्षक ही चेक करते हैं  और अपने नजरिए से ही अंक देते हैं। बोर्ड  परीक्षा परिणाम मे ं छात्र प्राप्त अंकों से संतुष्ट न हो, तो समय अनुसार रेवलुएशन करवा सकते हैं।