गर्मी में पानी को भाग-दौड़

जंगल बैरी में पानी को त्राहि-त्राहि,समस्या का नहीं हुआ समाधान तो विभाग का होगा घेराव

सुजानपुर -उपमंडल सुजानपुर की पंचायत जंगल बैरी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। मजबूरन लोगों को टैंकर लेकर पानी सप्लाई लेनी पड़ रही है। इसके चलते लोगों का विभाग के प्रति गहरा रोष है। पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रौद्र रूप दिखाते हुए विभाग को चेतावनी जारी कर कहा है कि अगर पानी सप्लाई शीघ्र सही एवं नियमित तरीके से न की गई, तो लोगों को मजबूरन विभाग के कार्यालय में आकर प्रदर्शन करना पड़ेगा। जानकारी देते हुए पंचायत के उपप्रधान संतोष कुमार ने बताया कि एक तरफ यह फरमान लागू किया हुआ है कि अपने क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखना है, लेकिन पानी की कमी के चलते लोगों को मजबूरन खुले में शौच जाना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण घरों तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंचना है। ग्रामीण पानी की कमी से जूझ रहे हैं और विभागीय कर्मी मनमाना रवैया अपनाकर काम कर रहे हैं। उपमंडल सुजानपुर की यह पंचायत पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ-साथ वर्तमान में कंेद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का गृह क्षेत्र है। लोग पानी को तरस रहे हैं। इस बारे विभाग के कनिष्ठ अभियंता लेख राम ने बताया कि इलाके में पानी की मशीन खराब हो गई थी। इस कारण पानी की सप्लाई दो-तीन दिन बाधित रही। वर्तमान में तमाम मशीनरी ठीक हो गई है और पानी सप्लाई बहाल हो जाएगी।