गाड़ी की पासिंग के वक्त होगी पढ़ाई

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

चंबा—अब हर ड्राइविंग टेस्ट और वाहन पासिंग के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। लगातार बढ़ रहे हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ने यह अनूठी पहल की है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह ने बताया कि अधिकतर सड़क हादसे मानवीय भूल के कारण होते हैं। थोड़ी सी सावधानी बरतने पर ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। वाहन चालक अपनी लेन में सामान्य गति से वाहन चलाए तो तस्वीर काफी हद तक बदल सकती है। उन्होंने कहा कि शराब या दूसरे किसी नशे का सेवन करके गाड़ी न चलाएं और न ही वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बातें करें। वाहनों के नियमित रखरखाव और ड्राइविंग करते समय सेफ्टी बैल्ट बांधने जैसे कुछ सामान्य उपायों से भी सड़क हादसे में होने वाली मौतों की बढ़ती तादाद पर अंकुश लग सकता है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना की स्थिति में किसी भी चोटिल व्यक्ति को बिना पुलिस या कानून पेचीदगियों के भय से उन्हें अस्पताल पहुंचाना चाहिए और उसके परिजनों को भी तुरंत सूचित करना चाहिए। यदि यातायात नियमों का पालन किया जाए तो सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना होगा। इस मौके पर उन्होंने वाहन में प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करने, व्यावसायिक वाहन में स्टीरियो सिस्टम न लगवाने, पैनिक बटन लगवाने, बसों में सवारियों को टिकट देने, ओवरलोडिंग न करने सहित कई अन्य यातायात नियम भी बताए। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा जागृति संबंधित पोस्टर आदि का वितरण भी किया गया। इस मौके पर मोटर वाहन निरीक्षक जसवीर सिंह व वरिष्ठ सहायक राजेश चौधरी सहित भारी संख्या में वाहन चालक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App