गाड़ियों के जाल में फंसा घुमारवीं

By: Jun 13th, 2019 12:05 am

पार्किंग न होने से बढ़ी दिक्कत, सड़क किनारे व्हीकल खड़े करने को चालक मजबूर

घुमारवीं – घुमारवीं शहर में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग नहीं है। जिसके कारण चालकों को मजबूरन वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ रहे हैं। सड़क के किनारे गलत पार्किंग होने के कारण जाम आम हो गया है। शहर में पार्किंग न होने के कारण यह समस्या विकराल हो गई है। घुमारवीं शहर में वाहनों को खड़ा करने के लिए निजी पार्किंगों के सहारे ही काम चल रहा है। हालांकि मीट मार्केट के समीप एक नगर परिषद की पार्किंग भी है। लेकिन, वहां पर भी दस से 12 वाहन ही खड़े हो सकते हैं। शहर में दूसरी पार्किंग न होने के कारण चालकों को मजबूरन सड़क के किनारे वाहन खड़े करने पड़ रहे हैं। घुमारवीं में बड़ी पार्किंग के निर्माण के लिए बजट भी मंजूर हो गया था। इसका शिलान्यास भी कर दिया था। पार्किंग के लिए जिस स्थान को चिन्हित किया था, वहां पर तकनीकी खामी बता दी थी। लोक निर्माण विभाग ने नगर परिषद को दूसरी जगह जमीन तलाशने के लिए कहा था। जिस पर चर्चा भी हुई थी। लेकिन, बाद में नगर परिषद की बैठक में पार्षदों की आपसी सहमति न होने के कारण पार्किंग का निर्माण लटक गया। बाद में नगर परिषद अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया तथा चुनाव आचार संहिता के कारण मसला अभी तक लटका हुआ है। उधर,शशिपाल शर्मा एसडीएम घुमारवीं ने कहा कि बड़े स्तर पर पार्किंग डिवेल्प करने को जमीन चिन्हित की जा रही है। शीघ्र ही पार्किंग का निर्माण कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। निजी पार्किंगों में वाहनों को खड़ा किया जा सकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App