गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 11,650 पर

By: Jun 20th, 2019 10:31 am

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (बीएसई) 69.78 अंक टूटकर 39,042.96 पर खुला। जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक निफ्टी (एनएसई) ने 37.80 अंक की गिरावट के साथ 11,653.65 पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार खुलने के साथ ही बीएसई पर 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली चल रही थी जकि 20 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हो रही थी। वहीं निफ्टी पर 22 शेयर हरे रंग जबकि 28 शेयर लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे। बात करें निफ्टी (NSE) की तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंश (2.16), वेदांता लिमिटेड (1.36 प्रतिशत), बीपीसीएल (0.90 प्रतिशत), पावर ग्रिड (0.85 प्रतिशत) और इंडियन ऑइल (0.81) के शेयर्स में तेजी देखी गई। वहीं जिन शेयरों में गिरावट हुई, उनमें विप्रो (3.76 प्रतिशत), यूपीएल लिमिटेड (2.26 प्रतिशत), ब्रिटानिया (1.70 प्रतिशत), टीसीएस (1.36 प्रतिशत) और ज़ी ऐंटरटेनमेंट ऐंटरप्राइज लिमिटेड (1.35 प्रतिशत) शामिल हैं। 
सेंसेक्स (BSE) पर पावर ग्रिड (0.95 प्रतिशत), वेदांता लिमिटेड (0.59 प्रतिशत), भारती एयरटेल (0.59 प्रतिशत), ओएनजीसी (0.39 प्रतिशत), कोल इंडिया (0.33 प्रतिशत), एल ऐंड टी (0.30 प्रतिशत), हीरो मोटोकॉर्प (0.27 प्रतिशत), एनटीपीसी (0.22 प्रतिशत), रिलायंस (0.20 प्रतिशत) और आईसीआईसीआई बैंक (0.11 प्रतिशत) के शेयरों में तेजी दिखी। वहीं यस बैंक (2.71 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.49 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (1.44 प्रतिशत), सनफार्मा (1.32 प्रतिशत), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.27 प्रतिशत), टीसीएस (1.19 प्रतिशत), मारुति (1.17 प्रतिशत), एशियन पेंट (1.11 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलिवर (0.99 प्रतिशत) के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक बात करें तो सेंसेक्स 101.11 अंक (0.26 प्रतिशत) गिरकर 39,011.63 पर जबकि निफ्टी 44.25 अंक (0.38 प्रतिशत) गिरकर 11,647.20 पर कारोबार कर रहा था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App