गिरिपार क्षेत्र के रोबिन तोमर ने नीट की परीक्षा में कमाया नाम

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

नाहन—जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र के एक छोटे से गांव शावगा पंचायत के शावड़ी गांव के रोबिन तोमर ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर साबित कर दिया है कि यदि कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी भी आगे बढ़ सकते हैं। शावड़ी गांव के रोबिन तोमर पुत्र भीम सिंह ने पहली बार ही नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिजनों का नाम रोशन किया है, बल्कि संपूर्ण गिरिपार क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है। रोबिन तोमर ने 720 में से 580 अंक हासिल कर नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। रोबिन तोमर ने आठवीं तक की परीक्षा कफोटा स्थित शिशु विद्या निकेतन हाई स्कूल से उत्तीर्ण की तथा जमा दो की परीक्षा गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब से उत्तीर्ण की है। उसके पश्चात चंडीगढ़ में मेडिकल की परीक्षा की तैयारी कर रोबिन तोमर ने यह मुकाम हासिल किया है। शिशु विद्या निकेतन स्कूल कफोटा के प्रबंधक सुरजन ठाकुर ने बताया कि रोबिन तोमर की सफलता से न केवल स्कूल में बल्कि क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि स्कूल के मेधावी छात्रों में शिरगांव की रीना शर्मा पुत्री हिरदा राम तथा मनीषा कपूर पुत्री रघुवीर कपूर निवासी कांडो आयुर्वेद डाक्टर के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा अनीषा शर्मा पुत्री गीता राम शर्मा निवासी गुद्दी मानपुर नाहन मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। यही नहीं स्कूल के छात्र जय प्रकाश पुंडीर पुत्र मुंशी राम पुंडीर, हरीश पुंडीर पुत्र जगत सिंह पुंडीर व शूरवीर ठाकुर पुत्र लाल सिंह ठाकुर लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता के रूप में कार्य कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App