गिरिपार में आग से घिरी एंबुलेंस

By: Jun 18th, 2019 12:04 am

108 कर्मियों ने भयंकर लपटों को चीर कर पांवटा अस्पताल पहुंचाया मरीज

पांवटा साहिब —आग ने सिरमौर मे आजकल भारी तबाही मचाई हुई है। गर्मी के कारण जंगल जल रहे हैं। कई स्थानों पर सड़क से घिरे जंगल से वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।  ऐसा ही मामला गत रात को गिरिपार के टटियाणा के जंगल मे भी पेश आया। जहां मरीज को कोटापाब लेने जा रही 108 एंबुलेंस आग की लपटों मे घिर गई। कुछ देर तो आग की भयानक लपटों के आगे वाहन को रोकना पड़ा लेकिन फिर हौसला दिखाते हुए एंबुलेंस  कर्मियों ने आग को चीरते हुए वाहन को कोटापाब पंहुचाया और उसमें मरीज को लेकर समय पर पांवटा अस्पताल पंहुचाकर उसकी जान बचाई। दरअसल गत रात करीब एक बजे के आसपास 108 एंबुलेंस मरीज को लेने सतौन से कोटापाब के लिए निकली, लेकिन टटियाना के जंगल की आग सड़क तक पहुंच चुकी थी। सुनसान जंगल में तेज हवाओं के साथ आग विकराल रूप धारण कर रही थी। 108 एंबुलेंस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए आग को काबू करने का प्रयास किया, ताकि समय रहते मरीज को लाया जा सके।  ईएमटी ओमप्रकाश व पायलट राजेश ने एंबुलेंस के फायर सिलेंडर का इस्तेमाल आग को बुझाने के लिए किया चूंकि आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी, लिहाजा फायर सिलेंडर से भी इसे काबू करना आसान नहीं था। लेकिन मरीज को लाना था, इसलिए आग को चीरते हुए एंबुलेंस आगे निकल पड़ी। और दुर्गम क्षेत्र कोटा पाब से वृद्ध मरीज को लाया। वापसी में भी जंगल से गुजरने की फिर दिक्कत हुई,  लेकिन कर्मियों ने साहस दिखाते हुए आग को पार किया और रात 3 बजे के आसपास 80 वर्षीय मरीज हीरा सिंह को पावंटा साहिब अस्पताल पहुंचा दिया। जहां बुर्जुग का उपचार चल रहा है। एंबुलेंस कर्मियों के हौसले की हर कोई तारीफ  कर  रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App