गिहाल के जंगल में आग का कोहराम

अग्निकांड से चीड़ के छोटे पौधे राख, वन संपदा के नुकसान की रिपोर्ट बनाने में जुटा विभाग

बिलासुपर -जिला के गिहाल गांव के जंगल में आग लगने से वनसंपदा स्वाह हो गई है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाकर इसे रिहायश की ओर फैलने से रोक लिया। आग लगने से चीड़ सहित दूसरे पौधे राख हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी की यह घटना बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे पेश आई है। नम्होल से सटे में गिहाल गांव के जंगल को अचानक सुलगते देख ऐ व्यक्ति ने दमकल विभाग को 10.47 बजे जगंल में लगी आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही बिलासपुर से विभाग की एक टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। दमकल विभाग बिलासपुर के फायर केंद्र अधिकारी सुभाष चंद मिश्रा ने बताया कि विभाग की दमकल गाडि़या जैसे ही मौके पर पहुंची तो यहां आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। कुछ लोग बाल्टियों में पानी भर-भर कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि विभाग की फायर कर्मियों ने करीब साढ़े तीन घंटंे कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ बजे तक आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन तब तक जंगलों में लगे कई पौधे जल चुके थे। उन्होंने बताया कि फायरमैन श्यामलाल, संजीव कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार, राकेश व चालक राजीव चौधरी की टीम ने सूझबूझ से आग पर काबू पाकर इसे बुझाया। उन्होंने बताया कि टीम को स्थानीय लोगों का भी काफी सहयोग मिला है। हालांकि गनीमत यह रही कि आगजनी की इस घटना पर समय रहते दमकल ने काबू पा लिया गया, वरना स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो जाती। आग के बाद की स्थिति को जांचने पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाना शुरू कर दी है। हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग ने आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है।