गुजरात की ओर बढ़ रहा वायु वापस

By: Jun 14th, 2019 12:02 am

अहमदाबाद – गुजरात तट की ओर बढ़ रहे चक्रवात वायु पर थोड़ी राहत की खबर है। 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे इस तूफान ने गुरुवार सुबह अपनी दिशा थोड़ी बदली है। गुजरात तट से पहले यह तूफा वापस समुद्र की ओर मुड़ गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अब इस तूफान के गुजरात में घुसने की संभावना नहीं है। हालांकि तूफान के मद्देनजर तैयारियां पूरी हैं। करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। गुजरात में अगले 48 घंटे हाई अलर्ट रहेगा। बता दें कि एनडीआरएफ की 52 टीमें, एसडीआरएफ की 9, एसआरपी की 14 कंपनियां, 300 मरीन कमांडो और नौ हेलिकाप्टर तैनात किए गए हैं। पश्चिम रेलवे ने बताया कि चक्रवात वायु के चलते आने वाली संभावित आपदा को देखते हुए रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 28 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App