गुरुकुल स्कूल में पढ़ाया कानून का पाठ

बंजार —शनिवार को सिविल जज कम ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अजय कुमार की अध्यक्षता में बंजार के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में कानून शिविर का आयोेजन किया गया। इस मौके पर न्यायाधीश अजय कुमार नेे उपस्थित स्कूली छात्रों व अध्यापकों को कानून के बारे में विस्तार सेे जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंनेे कहा कि कानून के तहत लड़का और लड़कियां एक समान हैं। बच्चों को पढ़ाई का अधिकार, बोलने का अधिकार,  शिक्षा का अधिकार तथा अन्य अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन बलदेव शर्मा ने न्यायाधीश का स्वागत किया औैर उपस्थित बच्चोें को संबोधित करते हुए पर्यावरण के बारे मेें जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंनेे कहा कि हमें वनोें में आग नहीं लगानी चाहिए । आग लगाने सेे वनों के सैकड़ों जीव-जंतु नष्ट हो जाते हंै। वनों को नष्ट होेने से हमें बचाना होगा और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करें। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक उपस्थित रहे ।