गुरुग्राम में प्लंबर का काम सीखेंगे कैदी

By: Jun 14th, 2019 12:02 am

पंचकूला – जिला कारागार गुरुग्राम में जगुआर फाउडेशन एवं जीवन जीने की कला के सहयोग से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन के सैल्वराज (आईपीएस) महानिदेशक कारागार हरियाणा व न्यायाधीश रवि कुमार सोंधी, जिला एवमं सत्र न्यायाधीश गुरुग्राम के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर जगुआर सम्मूह के निदेषक राजेश मेहरा ने बताया कि यह केंद्र 1000 से अधिक वर्गफुट का स्थान रखने वाला बाकी केंद्रों में से सबसे बडा केंद्र है। इसमें एक साथ 30 कैदियों को प्लंबर का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जोकि तीन महीने तक चलेगा और उसके बाद एक परीक्षा लेकर उत्तीर्ण होने वाले सभी बंदियों को एक-एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें जेल से रिहाई के समय औजारों की एक किट दी जाएगी, ताकि बंदी जेल से रिहा होने के बाद स्वंय का कार्य आरंभ करके पैसा कमा सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। जगुआर समूह के निदेशक राजेश मेहरा ने कहा कि जो व्यक्ति हाथ से काम करता है वह विश्व का निमार्ण करता है इसलिए उसे विश्वकर्मा कहा जाता है। इस अवसर पर जिला एवम सत्र न्यायाधीष रवि कुमार सोंधी ने भी संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App