गुरु एमएल कौसर की 89वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ की जानी मानी सांस्कृतिक संस्था प्राचीन कला केंद्र द्वारा गुरु एमएल कौसर की 89वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्राचीन कला केंद्र के वास्तुकार गुरु एमएल कौसर ने केंद्र को बहुआयामी कलाओं का ऐसा मंदिर बनाया है , जिसमें भारतीय कलाओं को सिर्फ  सहेजा नहीं जाता, बल्कि यहां कला एवं संस्कृति का प्रचार प्रसार भी उतनी ही शिद्दत से किया जाता है। गुरु एमएल कौसर की 89वीं जयंती के अवसर पर प्राचीन कला केंद्र दो खास कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है । इसमें पहले कार्यक्रम में शहर के सभी जाने माने अखबारों के 49 जर्नलिस्टों द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का आयोजन केंद्र के चंडीगढ़ परिसर में स्थित प्राचीन कला केंद्र आर्ट गैलरी में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी को इस क्षेत्र के जाने माने  फोटो जर्नलिस्ट स्वर्गीय योग जॉए को समर्पित किया गया है। इसका दूसरा आयोजन 20 जून को टैगोर थियेटर में शाम को 6ः30 बजे किया जाएगा । जिसमें जाने माने गजल गायक विनोद सहगल अपनी प्रस्तुति देंगें ।