गुरु सिंह सभा सदर ने सजाया 93वां सालाना दीवान

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

डलहौजी—श्री गुरु सिंह सभा सदर बाजार डलहौजी की ओर से गुरुद्वारा में 93वां सालाना दीवान सजाया गया। इस दौरान सभा द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। सभा के प्रधान महिंद्र सिंह व महासचिव सरदार परमजीत सिंह ने बताया कि दीवान 9 जून को संपन्न होगा, जिसका विधिवत शुभारंभ बुधवार को गुरुद्धारा में अखंड पाठ के साथ हो गया है। इसी कड़ी में 7 जून को अखंड पाठ का भोग डाला जाएगा। इस मौके पर भाई रणवीर सिंह जी कीर्तन कथा द्धारा गुरु महिमा का गुणगान करेंगे, जबकि रागी साहिबान भाई मनीष जी व भाई विशाल कोहली कीर्तन दरबार लगाएंगे। 8 जून को कीर्तन जत्थे सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तक कीर्तन करेंगे, जबकि दोपहर साढ़े तीन बजे नगर कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमे कंवलजीत एंड पार्टी का एक दल गतका द्गदर्शन करेगा।  इसके अलावा 9 जून को भाई मनीष, भाई विशाल कोहली व भाई रणबीर सिंह ए भाई मलकीत सिंह हुजुर रागी दरबार साहिब अमृतसरद्ध की ओर से कीर्तन किया जाएगा। वहीं दीवान की समाप्ति के बाद दोपहर डेढ़ बजे से देर शाम तक गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। सभा के पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से सालाना दीवान व अटूट लंगर में बढ़-चढ़कर उपस्थिति दर्ज करवाने का आहवान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App