गुरु स्टडी सेंटर के छात्र नीट में छाए

धर्मशाला – देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2019 के परिणामों में गुरु स्टडी सेंटर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। नीट में संस्थान के 25 छात्रों ने 400 से ऊपर अंक लेकर बड़ी कामयाबी पाई है। गुरु स्टडी सेंटर की छात्रा पामिली 500, राजेंद्र 492, मोहन 486, अनामिका 486, अतुल 477, काजल 477, आशीष 476, रिया 472, तन्मय 469, शिवानी 454, समृद्धि 456, तितिक्षा 450, स्वस्ती 445, भूपेंद्र 427, सचिन 429, राघव 425, ईशिता 418, शीतल 416, राहुल 420, अनिकेत 418, शीतल 416, राहुल 420, सान्या महाजन 410, अनाशी 410, जसनूर 409 व नविता 300 अंक लेकर कामयाबी के शिखर पर पहुंचे हैं। बता दें कि पिछले साल संस्थान ने 10 एमबीबीएस, चार बीडीएस और एक बीएएमएस सहित 15 डाक्टर हिमाचल को दिए थे। इस बार काउंसिलिंग में ज्ज्यादा छात्रों के चयन की संस्थान को उम्मीद है। संस्थान ने छात्रों उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।