गूगल मैप डिलीट करेगा एप्पल

By: Jun 5th, 2019 12:06 am

एप्पल की डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सॉफ्टवेयर रिलेटेड अपग्रेड्स सामने आए हैं और इनमें से एक बड़ा अपग्रेड मैप्स ऐप के लिए भी है। यूं तो एप्पल फैन्स भी अब तक नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स की मदद लेते रहे हैं, लेकिन एप्पल का नया मैप्स अपडेट इसे टक्कर जरूर दे सकता है। कई फीचर्स और यूजर एक्सपीरियंस के मामले में गूगल मैप्स ऐप कहीं बेहतर है। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि एप्पल, मैप्स के मामले में अपने यूजर्स को गूगल तक जाने से रोकने का मन बना चुका है। डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2019 के दौरान एप्पल ने आईओएस 13 से पर्दा उठाया है और इसमें मैप्स ऐप पूरी तरह बदला नजर आ रहा है। एप्पल सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग के एसवीपी क्रेग फेडरेगी ने मैप्स के बारे में बताया कि एप्पल ने डेटा गैदरिंग का तरीका बेहतर किया है और बदला है। फेडरेगी के मुताबिक, एप्पल की टीम ने करीब 64 लाख किलोमीटर तक के क्षेत्र का डेटा मैप्स के लिए इकट्ठा किया है। एप्पल मैप्स अब पहले से ज्यादा डीटेल्स के साथ यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देगा। मैप्स पर अब बीच, पार्क और बाकी पब्लिक प्लेसेज को भी ऐड किया गया है। ऐप में दिए गए नए फीचर्स की मदद से आईफोन यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App