गेहड़वीं में दो करोड़ के शिलान्यास

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

झंडूता —विधायक जीतराम कटवाल ने विधानसभा क्षेत्र झंडूता में विकास कार्यों को तीव्रता देते हुए गेहड़वीं में लगभग दो करोड़ रुपए के शिलान्यास किए। विधायक कटवाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहड़वीं में एक करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले विज्ञान भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने गुग्गा गेहड़वीं में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया तथा 17 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने गेहड़वीं के सेरवा में 27 लाख 31 हजार रुपए की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय के भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है तथा विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त धन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि प्रत्येक गांव का समग्र विकास सुनिश्चित बनाया जा सके। कल्लर से सलासी सड़क के लिए दस लाख रुपए, जजर से छमान सड़क के लिए दस लाख रुपए व सेरवा से बागड़ा सड़क के लिए दस लाख रुपए सुधारीकरण पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 220 महिला मंडलों को 33 लाख रुपए वितरित किए गए, जिसमें प्रति महिला मंडल 15-15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने पशु चिकित्सालय के भवन के लिए दस विस्वा भूमि दान देने वाले डा. रमेश और जगदीश चंद को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम विकास शर्मा, सीएमओ प्रकाश चंद दरोच,  प्रधानाचार्य व्यास विंद्र, आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता देवराज, तहसीलदार झंडूता  मुलतान सिंह बन्याल, एसडीओ विद्युत विनोद, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नरेंद्र , एसडीओ सुरेंद्र, भाजपा मंडलाध्यक्ष सुभाष, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अनूप , पंचायत समिति सदस्य अमर नाथ, सुशील नड्डा, दिनेश गौतम व किशोरी लाल सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App