गैलेक्सी आईटीआई में दाखिले शुरू

By: Jun 13th, 2019 12:04 am

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र; चेयरमैन राजेंद्र सिंह नेगी बोले, एडमिशन के लिए डाक्यूमेंट लेकर पहुंचे संस्थान

पांवटा साहिब -तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आईटीआई में प्रवेश पाने के लिए छात्र पांवटा साहिब की गैलेक्सी आईटीआई में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। संस्थान के चेयरमैन राजेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब के हीरपुर स्थित उनके संस्थान मंे दाखिले शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए अपने साथ डाक्यूमेंट लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से इलेक्ट्रीशियन, कोपा अथवा फिटर तथा पंप आपरेटर जैसे विभिन्न व्यावसायिक कार्यों का प्रशिक्षण लेकर निकलने वाले छात्रों को अब दसवीं अथवा 12वीं के समकक्ष पढ़ाई का दर्जा प्राप्त होगा और उसके आधार पर वह आगे स्नात्तक, इंजीनियरिंग अथवा दूसरी पढ़ाई भी कर सकेंगे। पांवटा साहिब के सबसे पुराने प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गैलेक्सी आईटीआई में भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, पंप आपरेटर कम मैकेनिक व कम्प्यूटर आपरेटर में इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन के लिए एप्लाई कर रहे हैं। संस्थान के चेयरमैन राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यह प्रक्रिया 30 जुलाई तक चलेगी। आईटीआई में प्रवेश लेने वाले सामान्य छात्रों को सरकार द्वारा 1000 व विकलांगों को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। 10वीं के बाद आईटीआई करने के उपरांत जमा एक व जमा दो पास करने की आवश्यकता नहीं रहती, क्योंकि आईटीआई को जमा दो के समकक्ष मान्यता दी गई है। आईटीआई डिप्लोमा होल्डर आगे की पढ़ाई इंजीनियर में भी दो वर्ष के कोर्स में सीधे एडमिशन दिया जाता है व छात्रों को आईटीआई करने के बाद अच्छे संस्थानों में प्लेसमेंट भी करवाई जाती है। आईटीआई करने के उपरांत आईटीआई पास छात्रों को निकटवर्ती फैक्ट्री व प्लांट्स में रोजगार दिलाया जाता है। इसके लिए आईटीआई प्रबंधन ने अलग प्लेसमेंट सैल बनाया हुआ है जो कि आईटीआई पास छात्रों को नौकरी दिलवाता है। अभी तक हजारों छात्रों को नौकरियां दिलाई जा चुकी हैं। संस्थान में आधुनिक लैब व अन्य सुविधाएं बेहतरीन तरीके से मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने इच्छुक छात्रों से दाखिला लेकर रोजगार के रास्ते प्रशस्त करने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App