गोदाम में आग, 10 लाख राख

By: Jun 16th, 2019 12:15 am

बरोटीवाला में प्रिंटिंग-पैकेजिंग उद्योग में ओवरहीटिंग से सुलगी लपटें, दो कामगार झुलसे

बरोटीवाला-औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत दमोह वाला हरिपुर रोड स्थित प्रिंटिंग पैकेजिंग उद्योग के गोदाम में ओवरहीट की वजह से लगी आग से करीब दस लाख का नुक़सान हो गया है। इस हादसे में दो कामगार गंभीर रूप से झुलस गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक़ सुबह 4ः00 बजे उद्योग के प्रिंटिंग गोदाम में ओवरहीट होने की वजह से आग लग गई। गोदाम में रखा सामान आग की चपेट में आ गया। इसकी सूचना वहां पर कार्यरत मजदूरों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी से कंपनी का 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर अधिकारी देवेंद्र ने बताया की आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर क़ाबू पाया। आगजनी से करीब दस लाख के नुक़सान का अनुमान है, जबकी उद्योग का करोड़ों रुपए का नुकसान होने से बचा लिया गया। हालांकि वहां पर कार्य कर रहे दो मजदूर आग की चपेट में आ गए, उनको तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया। उनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों द्वारा उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, वहां भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App