गोशाला में जिंदा जला बैल

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

रिवालसर—बल्ह उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रियुर के गांव घौड़ में एक गोशाला जलकर राख हो गई।  हादसे में गोशाला में बंधे मवेशियों में एक बैल की आग की चपेट में आ जाने से मौत हो गई, जबकि साथ में बंधी गाय थोड़ी झुलस गई। हादसे में करीब 50 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।जानकारी के अनुसार घौड़ गांव के टेक चंद पुत्र चूड़ामणि की गोशाला में सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। गोशाला में आग की लपटों को देख परिवार के लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े तथा सबसे पहले गोशाला में आग से घिरे पशुओं को अंदर से निकालने में जुट गए, जिसमें गाय को तो सुरक्षित बचा लिया गया, परंतु बैल को नहीं बचाया जा सका। आग की लपटें भयंकर  हो जाने के कारण गोशाला में रखा घास व अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं सूचना मिलने बाद प्रशासन की ओर से  हलका पटवारी रिवालसर बालक राम  ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में हुए नुकसान की रिपोर्ट उपतहसील कार्यालय रिवालसर को भेज दी गई है।  पंचायत उपप्रधान नीलमणि, गगन प्रकाश सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को हुए नुकसान पर फौरी राहत देने की मांग की है। मामले की पुष्टि रिवालसर चौकी प्रभारी मुंशी राम ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App