गौरव ने जीता कांगू दंगल

डैहर—डैहर उपतहसील के कांगू में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  तीन दिवसीय छिंज मेले का आयोजन किया गया। रविवार को मेले के अंतिम दिन आयोजित दंगल में उत्तरी भारत के मशहूर पहलवानों ने दमखम दखाया। वहीं , स्थानीय बच्चों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए दंगल में  जोर अजमाइश की। दंगल की छोटी मली में स्थानीय बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। दंगल की छोटी माली का फाइनल मुकाबला अनुज यूपी और पवन हरियाणा के बीच हुआ, जिसमें अनुज ने छोटी माली पर अपना कब्जा जमाया। बड़ी माली का महामुकाबला  गौरव ग्वालियर मध्यप्रदेश और रोहित दिल्ली के बीच हुआ, जिसमें गौरव ने बड़ी माली पर अपना कब्जा जमाया। इस मौके पर स्थानीय कुश्ती रैफरी रूप लाल एकोच जगदीश पहलवान एव मीडिया प्रभारी विजय शर्मा भी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि तीन दिवसीय मेले  का आयोजन स्थानीय लोगों के आर्थिक सहयोग से किया जाता है। दंगल मेले का शुभारंभ स्थानीय पंचायत उपप्रधान रोशन लाल के कर कमलों द्वारा किया गया और उन्होंने मेला कमेटी को इस आयोजन के लिए बधाई दी। तीन दिवसीय मेले के आगाज पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सौजन्य से एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई मशहूर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कीं। दंगल के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत जांबला के चमराड़ा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक व समाजसेवी प्रभु राम वर्मा ने मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए मेला कमेटी को बधाई दी। दंगल कमेटी की ओर से छोटी माली के विजेता पहलवान को 11 हजार रुपए और बड़ी माली के विजेता पहलवान को  21 हजार रुपए के साथ गुर्ज मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा भेंट  किया गया।