ग्राउंड टेस्ट में हांफ गई जवानी

सोलन में चल रही फोरेस्ट गार्ड भर्ती का तीसरा दिन; अब तक 1354 रिजेक्ट और 699 हुए सिलेक्ट, ग्राउंड टेस्ट ने ली कड़ी परीक्षा

सोलन –फोरेस्ट गार्ड की भर्ती देने सोलन पहुंचे युवा ग्राउंड टेस्ट ही पास नहीं कर पा रहे। ज्यादातर प्रतिभागी ग्राउंड टेस्ट के फेर में ही फंसकर मैदान से बाहर हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार भर्ती के तीन दिन तक कुल 2053 प्रतिभागियों ने भर्ती प्रक्रिया में अपना भाग्य आजमाया। इसमें से 1354 प्रतिभागियों को रिजेक्ट किया गया है जबकि 699 प्रतिभागियों को सिलेक्ट किया गया है। अब ये प्रतिभागी आगामी 30 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। तीसरे दिन पहुंचे प्रतिभागियों में लड़कियों की संख्या भी अच्छी खासी रही। गौर रहे कि सोलन के पुलिस मैदान में सोलन वन वृत्त के अंतर्गत 43 फोरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी पहुंच रहे है। भर्ती प्रक्रिया सुबह आठ बजे आरंभ की जाती है जो देर सायं तक चलती है। उधर, वन विभाग की ओर से प्रतिदिन करीब 18 सौ प्रतिभागियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। लेकिन इनमें से 50 प्रतिशत के आसपास ही अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं। भर्ती की खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विभाग की ओर से पल-पल की एक्टिविटी को कैमरों में कैद किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्राउंड में ही एक कम्प्यूटर कक्ष बनाया गया है, जहां से पल-पल का डाटा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। पूरी भर्ती प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सोलन एवं नालागढ़ वन वृत्त के तहत के लगभग एक सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सोलन वृत सर्किल में गार्ड के पद के लिए प्रदेशभर से कुल 17763 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। इनमें से जनरल कैटेगरी के 13067,एससी से 151, एसटी 1800 और ओबीसी के 2745 शामिल हैं। इसमें 14435 युवकों एवं 3028 युवतियों ने आवेदन किया है। डीएफओ हैडक्वार्टर एके वर्मा ने कहा कि पूरी तरह से भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी रखा गया है। पल-पल की एक्टिविटी को सीसीटीवी कैमरों में कैद किया जा रहा है।