ग्रीन हिल्स कालेज में अकादमिक कोलैबोरेशन

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

सोलन। ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज सोलन में छात्रों की प्लेसमेंट सुनिश्चित करने के लिए इंडस्ट्रियल अकादमिक कोलैबोरेशन का आयोजन किया गया। यह कोलैबोरेशन हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसपी बंसल द्वारा यूनिवर्सिटी के अधीन चल रहे प्लेसमेंट की स्पेशल मुहिम के तहत करवाई गई। जिसमें देश की जानीमानी कंपनीयों पेप्सी इंडिया, नेक्सो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, स्टार ऐप सॉल्यूशन, शार्प चक्स एंड मशीनज प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने भाग लिया। संस्थान के चेयरमैन सरदार किरपाल सिंह पसरिचा, डायरेक्टर डा. आरपी सिंह ने कुलपति एसपी बंसल को कालेज में पधारने पर शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। कुलपति एसपी बंसल ने इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए कंपनी एचआर के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की। कालेज के पीआरओ बलबीर भारद्वाज ने बताया कि इस आयोजन उद्देश्य संस्थान में पढ़ रहे छात्रों को कालेज कैंपस प्लेसमेंट दिलवाना है। सरदार किरपाल सिंह पसरिचा ने बताया कि अगले चरण में और कंपनियों को एमओयू के लिए बुलाया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. एसपी बंसल, चेयरमैन सरदार किरपाल सिंह पसरिचा, डायरेक्टर डा. आरपी सिंह, कंपनी के एचआर, सिविल इंजीनियरिंग के एचओडी ई. दिनेश कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App