ग्लोबल विज्डम नेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया  पर्यावरण दिवस

नैनाटिक्कर—पर्यावरण दिवस पर, जहां विभिन्न स्कूलों ने जागरूकता रैलियां निकालकर तथा भाषण प्रतियोगिता तथा अन्य नारा लेखन, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मनाया,  वहीं ग्लोबल विज्डम नेशनल पब्लिक स्कूल नैनाटिक्कर के नौनिहालों द्वारा पर्यावरण दिवस  कुछ अलग अंदाज में मनाया गया । बच्चों द्वारा सर्वप्रथम तो पुरानी बोतल, प्लास्टिक के डिब्बे तथा मिट्टी के टूटे-फूटे बरतनों द्वारा या यूं कहें कि अपशिष्ट पदार्थों द्वारा गमलों का निर्माण किया गया उसके बाद उन गमलों में औषधीय पौधों जैसे एलोवेरा तथा तुलसी आदि के पौधे लगाए गए, वहीं अन्य सुगंधित फूलों वाले पौधों को भी बच्चों द्वारा स्वयं निर्मित गमलों में रोपा गया, जिससे न सिर्फ अपशिष्ट पदार्थों को दोबारा इस्तेमाल में लाने का सुझाव आम जनमानस को दिया गया अपितु पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाने के लिए स्कूल स्टाफ  तथा बच्चों ने संकल्प लिया ।  विद्यालय के संस्थापक विवेक अत्री ने, जहां बच्चों को पर्यावरण को साफ -सुथरा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया वहीं पौधों के जीवन काल के बारे में भी विस्तृत जानकारी बच्चों को दी , जहां बच्चे जिज्ञासा पूर्वक पेड़-पौधों के बारे में ज्ञान अर्जित कर रहे थे, वहीं स्कूल प्रिंसीपल गौरव सेवल सहित अन्य स्टाफ  तथा कुछ अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।