ग्वालथाई में तैयार होंगे मिल्क प्रोडक्ट

By: Jun 15th, 2019 12:15 am

बिलासपुर-बिलासपुर जिला की पंजाब राज्य से सटी सीमा पर ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में मिल्क प्रोडक्ट्स तैयार होंगे। पंजाब राज्य के मोगा की चंद्र मिल्क प्रोडक्ट्स हरप्रीत अरोड़ा नामक फर्म ने ग्वालथाई में 10.82 करोड़ रुपए के निवेश का निर्णय लिया है। आवेदन के बाद उद्योग विभाग की ओर से दो हजार स्क्वेयर मीटर का प्लॉट भी स्वीकृत कर अलॉट कर दिया गया है। दो साल के अंदर कंपनी को वर्किंग शुरू करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कंपनी 110 बेरोजगारों को रोजगार देगी। उद्योग विभाग के ग्वालथाई में कार्यरत मेंबर सेक्रेटरी (सिंगल विंडो) जेआर अभिलाषी ने बताया कि चंद्र मिल्क प्रोडक्ट्स नामक फर्म को प्लॉट की अलॉटमेंट कर दी गई है। इस कंपनी का मोगा में भी एक बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है। उन्होंने बताया कि दूध, दही व पनीर इत्यादि के प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे, जिनकी सप्लाई हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों में होगी। हालांकि कंपनी को दो साल में प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए लक्ष्य तय किया गया है, लेकिन उस ओर से आश्वस्त किया गया है कि तय अवधि से पहले ही वर्किंग शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नयनादेवी हलके पंजाब से सटे चंगर एरिया की ज्यादातर आबादी पशुपालन पर निर्भर है, लिहाजा लोगों के दूध-दही की खपत ग्वालथाई में ही हो जाएगी। अभी ये लोग पंजाब के आनंदपुरसाहिब व नंगल सहित आसपास एरिया में दूध बेचते हैं। उल्लेखनीय है कि ग्वालथाई में अब आधे रेट पर प्लॉट मिल रहे हैं। आधे रेट यानी 750 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर पर 500 से 3000 वर्ग मीटर वाले लगभग 60 प्लॉट उपलब्ध हैं। इच्छुक उद्यमियों को मेंबर सेक्रेटरी सिंगल विंडो कार्यालय ग्वालथाई में आवेदन करना होगा। खास बात यह है कि पूरे हिमाचल में ग्वालथाई ही एकमात्र ऐसा औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां कनेक्टिविटी व उद्यमियों के लिए तमाम सहूलियतें उपलब्ध हैं। यहां बता दें कि ग्वालथाई में मिनरल वाटर का एक प्रोजेक्ट भी जल्द ही वर्किंग में आएगा, जबकि हिमाचल की मैसर्ज हिमगिरी फूड एंड बिवरेजिज कंपनी यहां 116.50 लाख का निवेश कर रही है और नंगल की मैसर्ज धीमान इंजीनियरिंग वर्कस कंपनी 16.40 लाख का निवेश कर शटरशीट्स का उत्पादन करेगी। नंगल की ही मैसर्ज नव मैटरैसेज कंपनी 600 वर्ग मीटर एरिया में 40.49 लाख का निवेश कर मैटरेसेज तैयार करेगी। बिलासपुर जिला के हिमगिरी फूड एंड बिवरेजिज के नाम से प्रस्तावित बेकरी प्रोजेक्ट में उच्च गुणवत्ता की ब्रेड तथा बेकरी प्रोडक्ट्स तैयार होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App