घनारी में नहीं बन रहे बोनाफाइड

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

 दौलतपुर चौक —तहसील कार्यालय घनारी में 20-25 गांवों के लोग हर रोज अपने विभिन्न प्रमाण पत्र एवम  राजस्व संबंधी कार्यों के लिए आते हैं, परंतु पिछले आठ-दस दिनों से समय पर कार्य न होने से अभ्यर्थियों को आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि  जिन अभ्यर्थियों ने बोनाफाइड, एससी और ओबीसी इत्यादि के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रखा है उनको एक सप्ताह बीत जाने पर भी उक्त प्रमाण पत्र नसीब नहीं हो रहे। इससे अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों मए भी तहसील प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। लोगों ने कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि एक हफ्ते से वह तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कार्यालय के कर्मचारी उन्हें खाली हाथ वापस कर रहे हैं और एक हफ्ते का टाइम दे रहे हैं जबकि कुछ खास लोगों के सर्टिफिकेट एक घंटे में ही बन रहे हैं। दियोली गांव की अनिता देवी ने बताया कि वह पिछले आठ दिनों से अपनी बेटी सुरेखा का एससी और बोनाफाइड के सर्टिफिकेट बनवाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रही है और एक हफ्ते के बाद भी आज जब वह तहसील कार्यालय गई तो सारा दिन वहां बैठने के बाद उन्हें कल आने को कहा गया। इसी तरह घनारी गांव की अंजु बाला, कुनेरन गांव की अंजली और सुरेखा आदि लड़कियों ने बताया कि कालेज में एडमिशन लेने की आखरी डेट 25 जून थी। उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट न बनने की वजह से वो स्नातक स्तर पर एडमिशन न ले पाई और अब एडमिशन लेने के लिए उन्हें लेट फीस भरनी पड़ेगी। स्थानीय निवासियों हंसराज, वरिंद्र पाल, राकेश कुमार, संजय, उपेंद्र, गुरप्यारा इत्यादि ने तहसीलदार महोदय और जिला प्रशासन से मांग की है कि घनारी तहसील में प्रमाण पत्र बनाने में जो लेट लतीफी की जा रही है। उसकी जांच की जाए, साथ ही एक दिन के अंदर ही अभ्यर्थियों को बोनाफाइड, एससी एसटी के सर्टिफिकेट बनाकर प्रदान किए जाए।  उधर, तहसीलदार घनारी मनीष चौधरी ने बताया कि सॉफ्टवेयर में खराबी के चलते उक्त प्रमाण पत्र बनाने में देरी हो रही है और सॉफ्टवेयर का मामला उन्होंने उच्चाधिकारियों के समक्ष भी उठाया है। उन्होंने बताया कि लोग संयम रखें, घनारी तहसील में पूरी पारदर्शिता से कार्य हो रहा है और सभी के प्रमाण पत्र एक समान ही जारी किए जा रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App