घुमारवीं नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा

कांग्रेस समर्थित एक पार्षद के सहारे भाजपा के राकेश चोपड़ा बने अध्यक्ष, तीन पार्षदों ने बैठक से किया किनारा

घुमारवीं –सात वार्डों वाली घुमारवीं नगर परिषद पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है। बुधवार को अध्यक्ष पद के चुनाव को रखी गई बैठक में कांग्रेस समर्थित एक पार्षद के सहारे भाजपा के राकेश चोपड़ा की इस पद पर ताजपोशी हुई। अध्यक्ष पद के लिए घुमारवीं भाजपा की बिछाई बिसात सफल रही, जिसके कारण नगर परिषद में अल्पमत होने के बावजूद भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया। एसडीएम की अध्यक्षता में अध्यक्ष पद के चुनाव को बुधवार को बैठक रखी गई थी, जिसमें कांग्रेस समर्थित तीन पार्षदों ने किनारा ही रखा। बैठक में केवल चार पार्षद पहुंचे। इनमें तीन भाजपा समर्थित राकेश चोपड़ा, प्रोमिला रत्वान व अमृता तथा कांग्रेस समर्थित व नगर परिषद की उपाध्यक्ष रीता सहगल बैठक में उपस्थित रहीं। कांग्रेस समर्थित तीन पार्षदों गीता महाजन, श्याम लाल व रीता बंसल ने बैठक से किनारा ही रखा। इससे अध्यक्ष पद के लिए रखी गई बैठक में जरूरी पार्षदों की उपस्थिती पूरी हो गई। बैठक में अध्यक्ष पद के लिए राकेश चोपड़ा का एक ही नाम आया। इससे भाजपा समर्थित राकेश चोपड़ा की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो गई। भाजपा समर्थित राकेश चोपड़ा के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होते ही विधायक राजेंद्र गर्ग ने उन्हें बधाई दी। राकेश चोपड़ा की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने से भाजपा खेमा खुशी से झूम उठा। बधाइयों देने वालों का तांता लगा रहा। पटाखे फोड़कर व मिठाइयां वितरित कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, अश्वनी रतवान, व्यापार मंडल प्रधान हेमराज सांख्यान, जिला फैडरेशन चेयरमैन महेंद्र पाल रतवान, मनोनीत पार्षद कर्म सिंह व सोमेश चड्डा सहित सुरेश चोपड़ा, ओंकार चोपड़ा, कमल महाजन, राजपाल, वीरेंद्र लखनपाल, सुरेश कुमार, रवि राणा व अंकित चोपड़ा सहित अन्य भाजपा वर्करों, लोगों व पार्षदों ने राकेश चोपड़ा को नगर परिषद का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। विकास कार्यों को मिलेगी गति नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित राकेश चोपड़ा की ताजपोशी होने पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने उन्हें बधाई दी। विधायक गर्ग ने कहा कि राकेश चोपड़ा के अध्यक्ष बनने से विकास कार्यों को अधिक गति मिलेगी। सरकार के सहयोग से करेंगे घुमारवीं का विकास नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने कहा कि विधायक राजेंद्र गर्ग के साथ मिलकर घुमारवीं का विकास किया जाएगा। थमे पड़े विकास कार्यों को अधिक गति दी जाएगी। इसमें सरकार तथा विधायक के सहयोग से नगर परिषद घुमारवीं को प्रदेश की प्रथम श्रेणी में खड़ा किया जाएगा।