घुमारवीं में जालसाजी से हड़पे 50 हजार

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

घुमारवीं -घुमारवीं में एक व्यक्ति से धोखाधड़ी हुई है। आरोप है कि दो लोगों ने जालसाजी करके 50 हजार रुपए हड़प लिए हैं। शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर उसे तथा उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायतकर्त्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाने में दी शिकायत में घुमारवीं के कुलदीप सिंह ने बताया कि वह पेशे से हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम में बिरोजा निकालने के लिए पंजीकृत लेबर सप्लाई मेट है। उसे पेशे से संबंधित लेवर की जरूरत थी। इसके लिए नजदीकी लोगों से लेबर उपलब्ध करवाने की बात कर रखी थी। इस दौरान उनकी मोबाइल पर दो लोगों से लेबर की बात हुई। इस पर दोनों व्यक्तियों ने घुमारवीं पहुंचकर उनसे बातचीत की तथा उन्होंने अपना पता जोगेंद्रनगर मंडी का बताया। इनके साथ एक दुकान पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खर्च के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। उन्होंने तीन-चार लोगों के सामने दोनों को 20 हजार रुपए नकद तथा 30 हजार रुपए का चेक दे दिया। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि एक व्यक्ति घुमारवीं में ही रहेगा तथा दूसरा घर जाकर लेबर लेकर आएगा। उनमें से एक व्यक्ति घुमारवीं में ही रहा तथा अगले दिन 30 हजार रुपए के चैक को अपने खाते में जमा करवा दिया। इसके बाद सभी लोग एक दुकान पर बैठ गए। कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने ताला लगे अपने बैग को दुकान पर रखा तथा दवाई लेने के बहाने दुकान से बाहर निकल गया, लेकिन उपरोक्त व्यक्ति काफी देर बाद भी दुकान पर नहीं आया। उसे बार-बार फोन किया तथा वह यही जबाव देता रहा कि वह बाजार में ही है, वापस आ जाउंगा। शाम तक उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों व्यक्ति उन्हें धोखा देते रहे कि वह लेबर लेकर आ रहे हैं। यदि लेबर नहीं आई, तो उनके पैसे वापस कर देंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने उनके मोबाइल पर फोन किया, तो उन्होंने पैसे लौटाने तथा काम करने से साफ इनकार कर दिया। दोबारा फोन मिलाने पर उन्होंने उसको तथा उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि दो लोगों ने उनके साथ धोखा व जाल-साजी से उनसे 50 हजार रुपए हड़प लिए तथा उसे व उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से उसके 50 हजार रुपए वापस दिलाने तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घुमारवीं थाना में मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App