घोड़न स्कूल ओवरआल विजेता

ठाकुरद्वार-इंदौरा—शिक्षा खंड इंदौरा की अंडर-14   जोनल स्तर की खेल प्रतियोगिता  का घोड़न स्कूल समापन हो गया।  इस मौके पर विधायक रीता  धीमान नहीं आ पाई, जिसके चलते उनके पति व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम प्रिंसीपल  नवीन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। चार दिन तक चली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में इंदौरा जोन के 26 स्कूलों की 143 कन्याओं ने व 238 छात्रों ने  भाग लिया। टूर्नामेंट में  घोड़न  स्कूेेल ने सभी खेलो में अपना दबदबा बनाते हुए ओवरआल विजेता का खिताब अपने नाम किया। लड़कों की खेलकूद प्रतियोगता में वालीवाल में मंड मझबाह, खो-खो में गगवाल, कबड्डी में भोग्रवां, बैडमिंटन में घोड़न व शतरंज में भपू स्कूल विजेता रहे। इसी तरह लड़कियों में वालीबाल में घोड़न, कब्बडी में ठाकुरद्वारा, खो-खो में ठाकुरद्वारा, बैडमिंटन में भपू व शतरंज में ठाकुरद्वारा विजेता रहे। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने रंगीलो मारो घाघरो पर डांंस किया व छात्रों ने भांगड़े की प्रस्तुति दी। इस मौके पर  भाजपा मंडलाध्यक्ष इंदौरा घनश्याम ने विधायक की  ओर से 5100 रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप टूर्नामेंट आयोजन समिति को दी।  इस मौंके पर किसान मोर्चा इंदौरा के अध्य्क्ष परमिंद्र , मुकेश, भूतपूर्व प्रधान घोड़न पंचायत बलवान सिंह व थाना प्रभारी  डमटाल अजीत कुमार आदि गणमान्य मौजूद रहे