चंडीगढ़ नगर निगम से मांगी 13 गांवों के विकास संबंधी रिपोर्ट

चंडीगढ़। प्रशासन ने नगर निगम से उन 13 गांवों की प्रस्तावित विकास योजना पर रिपोर्ट मांगी है जिन्हें कुछ समय पहले ही निगम के हवाले किया गया था।  निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इन गावों में से कुछ में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली शुरू कर दी  गई  है । इन गांवों में सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि की मरम्मत बुनियादी ढांचे में सुधार करने की भी योजना बनाई गई है। उनका कहना था कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र ही प्रशासन को भेजी जाएगी। प्रशासन ने निगमायुक्त केके यादव को 13 गांवों के विकास के लिए निर्धारित पदाधिकारी नियुक्त किया था। वह तब तक गावों के विकास पर ध्यान देंगे, जब तक अगले निगम चुनावों में इन गांवों के प्रतिनिधि नहीं चुने जाते।