चंदन ईको क्लब को सम्मान

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

राज्य स्तर पर पाया तीसरा स्थान, शिमला में मिला पुरस्कार

चंबा -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल के चंदन ईको क्लब को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल हुआ है। बुधवार को शिमला के होटल पीटर हाफ  में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। ईको क्लब प्रभारी नीता शर्मा ने पाठशाला की दो छात्राओं संग यह पुरस्कार हासिल किया। सरोल पाठशाला के ईको क्लब को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने से जिला में खुशी की लहर दौड गई है। प्रभारी नीता शर्मा ने बताया कि सरोल पाठशाला के चंदन ईको क्लब ने पूरे वर्ष विभिन्न गतिविधियों के जरिए लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका अदा की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यता जल संरक्षण, बीट प्लास्टिक पोल्युशन, कबाड़ से निखार प्रदर्शनी मिंजर मेला, पृथ्वी संरक्षण, वनों को आग से बचाने और स्वच्छता में इके क्लब ने बेहतरीन कार्य किया। इसके फलस्वरूप ही चंदन ईको क्लब को पूरे प्रदेश में तीसरा पुरस्कार मिला है। नीता शर्मा ने बताया कि शिमला में आयोजित समारोह के दौरान प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी के अलावा 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार ईको क्लब को मिला है। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए चयनित होने का श्रेय प्रिंसीपल मंजु जरयाल समेत स्टाफ  सदस्यों व एसएमसी कमेटी को जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App