चंबा कालेज में कोई नहीं निराश.. सबको पढ़ाई का मौका

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

चंबा—पीजी कॉलेज चंबा में पढ़ाई की चाहत रखने वाले किसी भी छात्र को निराश नहीं होना पड़ा है। जिलास्तरीय प्रोफेशनल कॉलेज में शिक्षा गृहण करने को लेक र आए आवेदन मंे सभी छात्रों को एडमिशन मिल गई है। हालांकि मैरिट ने कई छात्रों के मनमर्जी के विषय पढ़ने के मसूंबों पर पानी फेर दिया है। छात्र की ओर से मनमर्जी का विषय पढ़ने को लेकर दी गई आप्शंस में सीट न मिल पाने से उसे दूसरी ऑपशन पर ही संतुष्ट रहना पड़ा है। अब जिन सबजैक्ट की सीटें खाली रही हैं उनमें 30 जून तक छात्र लेट फीस भर कर एडमिशन ले सकते हैं।  विवि की ओर से तय शैडयूल के तहत 18 से 24 जून तक चली एडमिशन प्रक्रिया के दौरान पीजी कॉले चंबा में करीब 31 सौ छात्रों ने नए शैक्षणिक सत्र 2019, 20 में दाखिले के लिए फार्म भरे थे। जिनमें साढ़े नो सौ के लगभग प्रथम वर्ष के छात्र शामिल थे। रोस्टर प्रणाली के चलते एक दिन मेें सकू्रटनी का कार्य पूरा नहीं हो सका लिहाजा 26 जून बुधवार को फाईनल लिस्ट जारी की गई। कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी की गई अंतिम सूची में जिन छात्रों ने पीजी कॉलेज चंबा में प्रोस्पैक्ट भरा था, उनमें से सभी को दाखिला मिल गया है। कॉलेज की ओर से जारी की गई अंतिम सूची में मेजर (डीएससी) विषय के लिए निर्धारित की गई सीटों में हिस्ट्री, हिंदी व पोल सांईंस की सभी सीटें लगभग फुल हो गई हैं।  जिन विषयों की निर्धारित सीटें खाली हैं, उनमें छात्रों को 30 जून तक आवेदन का मौका दिया जाएगा। अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेज में फीस जमा करवाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 29 जून तक छात्र फीस जमा करवा पाएंगे। फर्स्ट से कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App