चंबा में जोरदार बारिश

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

गर्मी से बेहाल पहाड़ी जिला में बरसी फुहारों से लोगों ने ली राहत की सांस

चंबा -दो दिनों तक पहाड़ी जिला चंबा में पड़ी रिकार्ड तोड़ गर्मी से बेहाल लोगांे के लिए मंगलवार का मौसम राहत बन कर आया। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के साथ गरजनों के साथ हल्की बारिश भी हुई। इस दौरान जिला के ऊपरी क्षेत्रोंे मंे गड़गडाहट के साथ जोरदार बारिश हुई। उधर, निचले क्षेत्रोें मेें आसमान में बादल छाए रहने के साथ हुई हल्की बारिश से लोगांे को आग बरसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिली। इसके साथ ही चंबा के पर्यटन स्थल खजियार डलहौजी के अलावा अन्य पहाड़ी स्थलों पर घूमने पहुंचे पर्यटकों ने भी मंगलवार को ठंडक भरे मौसम में सुकून महससू किया।  भले ही किसानों-बागबानों की जरूरतनुसार बारिश नहीं हुई, लेकिन  गर्मी से बेहाल मैदानी सहित अन्य क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस जरूर ली। वहीं, मौसम की बात करें तो मंगलवार को दिन भर चंबा सहित इसके अन्य क्षेत्रोें दिनभर सूर्य देव और बादलों के बीच लुका-छुपी होती रही। इस दौरान कई क्षेत्रों मेें जोरदार हवाएं भी चलीं। उधर, मौसम विशेषज्ञों की माने ने आगामी दो दिनों तक चंबा सहित इसके  साथ लगते अन्य क्षेत्रों में गरजनों के साथ बारिश होने की संभावना है। जिससे जनमानस को भी झुलसती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। बहरहाल, दो दिनों तक पहाड़ी जिला चंबा में पड़ी रिकार्ड तोड़ गर्मी से बेहाल लोगांे के लिए मंगलवार का मौसम राहत बनकर आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App