चंबा में विजेता खिलाडि़यों को सम्मान

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

चंबा—अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर जिला भर में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर आयोजित ओलंपिक रन के दौरान खेलेगा युवा जीतेगा हिमाचल थीम सांग खूब गूंजा। बताते चलें कि खेलेगा युवा जीतेगा हिमाचल थीम सांग अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाली ओलंपिक एसोसिएशन ने तैयार करवाया है। इसी एसोसिएशन की ओर से चंबा जिले के अलग-अलग एरिया में ओलंपिक-डे मनाया गया। ओलंपिक डे पर चंबा, तीसा, चमीणू और मैहला में फुटबाल, हाकी, एथलेटिक्स, कबड्डी और बैडमिंटन की स्पर्धाए हुई। इन स्पर्धाओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को एसोसिएशन की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जहां पर भी रविवार को ओलंपिक डे सेलेब्रेट हुआ। वहां पर अलग- अलग संगठन के पदाधिकारियों ने शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने का काम किया।  जिला मुख्यालय पर ओलंपिक डे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर तहसीलदार चंबा पवन ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने एसोसिशन की ओर से आयोजित करवाए गए इस कार्यक्रम की तारीफ  करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है और आगे लाइफ  में बहुत कुछ अचीव करने का जुनून भी पैदा होता है। इस कार्यक्रम के आयोजन के मुख्य सूत्रधार एसोसिएशन के संयोजक मनुज शर्मा रहे। इस मौके पर नरेश खन्ना, भूषण, पुनीत सेठी, नीरज शर्मा, भूमन्यू, डा. राजेश सहगल, मगनदीप, कविता बिजलवान, तुषार, कमल कुकरेजा, विकास और मनपू इत्यादि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App