चंबा में सुकून ले आई बारिश

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

फुहारों के बाद तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट

चंबा -गर्मी से तप रहे पहाडि़यों जिला चंबा के लिए बारिश सुकून के पल लेकर आई।  मंगलवार को सुबह के वक्त आसमान में बादल छाने के साथ ही हुई हल्की बारिश के बाद दिन भर बादलों ओर सूर्यदेव के बीच लुका-छुपी का खेल चलता रहा। वहीं, इसी बीच चली ठंडी हवाओं के गर्मी के बीच झुलस रहे लोगांे को काफी राहत मिली। वहीं, बुधवार को सुबह के वक्त मौसम के मिजाज के साथ गजरनांे के साथ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई।  इसी बीच ठंडी हवाएं चलने से दिनभर मौसम ठंडक भरा बना रहा। बारिश के बाद जिला के पर्यटन स्थलों पर पहंुचे पर्यटकों के अलावा रिकार्डतोड़ गर्मी से बेहाल मैदानी क्षेत्रों में गुजर बसर कर रहे लोगां ने राहत की सांस ली है। उधर राहत केे बाद गर्मी की बजह से पेंडिंग पड़े कई दिनों को कार्य को भी लोगांे ने अंजाम देना शुरू कर दिया है।  इसके साथ कई दिनों से बारिश को लेकर टकटकी लगा बैठे किसानों एंव बागबानों को भी हल्की राहत मिली है। हालांकि अभी भी किसानों की डिमांड अुनसार बारिश नहीं हो पाई है। उधर मौसम विशेषज्ञों की माने तो आगामी दो दिनों तक चंबा सहित इसके साथ लगते अन्य क्षेत्रों मंे दो दिनों तक बादलों के बीच धूप खिलने की संभावना है। लिहाजा तापमान में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। बहरहाल, गर्मी से तप रहे पहाडि़यों जिला चंबा के लिए बारिश सुकून के पल लेकर आई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App